फतेहपुर, जनवरी 11 -- फतेहपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय व यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियान चलाया गया। जिसके तहत टेंपो चालकों की क्लास लगाने के साथ ही उन्हे सुरक्षा के टिप्स दिए गए। वहीं सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। शहर के लखनऊ बाईपास अंडरपास पर एआरटीओ प्रतीक मिश्रा ने ऑटो व टेंपो चालकों सहित अन्य निजी वाहन चालकों को सुरक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी दशा में वाहनों को सड़क किनारे न पार्क किया जाए। सवारियां उतारते व चढ़ाते समय वाहनों को एक किनारे रोकने के साथ ही उन्हे रोड साइड किसी भी दशा में न उतारा जाए। जिससे पीछे से आने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके। उन्होंने वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग किए जाने की हिदायत दी। साथ ही जान...