संभल, जुलाई 6 -- चन्दौसी। गांव से शहर आ रहे युवक हाईवे स्थित गांव आटा के पास टेंपो से साइड लग गई। इससे टेंपो पलट गया और बाइक सवार उसके नीचे दब गया। अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। थाना बनियाठेर के गांव थरैसा जयसिंह निवासी राकेश पाल 52 वर्ष पुत्र सोमपाल सिंह शनिवार की शाम करीब छह बाइक से चंदौसी घरेलू सामान खरीदने के लिए आ रहा था। जब वह मुरादाबाद-आगरा हाइवे स्थित थाना बनियाठेर के गांव आटा के मॉल के पास पहुंचा। तो उसने टेंपों को ओवर टेक करने की कोशिश की। ओवरटेक करने के दौरान टैपों की बाइक में साइड लग गई। जिससे बाइक सड़क पर गिर गई साथ ही इसी दौरान टैंपो भी पलट गया। राकेश टेंपो के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं टेंपो में सवार बहजोई के गांव ढाड़ौल निवासी नसरुद्दीन और उसकी ...