धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रांची में प्रदर्शन में हिस्सा लेकर सोमवार की रात धनबाद वापस आ रही रसोइया झुकिया देवी बरवाअड्डा डीसी कार्यालय के समीप टेंपो के असंतुलित होने के कारण सीट से नीचे गिर गई। रसोइयों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज के दौरान लूसाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की रसोइया झुकिया देवी की मौत हो गई। रसोइया संघ, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन और एआईसीसीटीयू ने शोक व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष सह ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के संजोजक एम प्रसाद और रसोइया संघ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि संघ ने दुखी परिवार को हरसंभव सहायता करने का निर्णय लिया है। संघ ने 10 अगस्त को गोल्फ मैदान धनबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...