दरभंगा, दिसम्बर 24 -- दरभंगा-बहेड़ी सड़क पर बहेड़ी थाना क्षेत्र के समदपुरा में बुधवार दोपहर टेंपो की ठोकर से बाइक सवार चिकित्सक जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। ठोकर लगने से उनके एक पांव की हड्डी टूट गई है। उनकी पहचान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ निवासी डॉ. संजय कुमार झा (50) के रूप में की गई है। जख्मी चिकित्सक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता बहेड़ी में निजी प्रैक्टिस करते हैं। बुधवार को वे दरभंगा से बहेड़ी जा रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...