सहारनपुर, अप्रैल 21 -- छुटमलपुर रुड़की रोड स्थित गांव भैंस राव के निकट सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टेंपो की टक्कर से टेंपो चालक बड़कला निवासी गुलबहार की मौत हो गई। गुलबहार रसूलपुर सब्जी मंडी से अपने टेंपो में सब्जी लेकर गांव की तरफ जा रहा था कि भैसराऊ गांव के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसका टेंपो पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा गुलबहार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसओ ने बताया कि तहरीर नही मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...