संभल, जुलाई 30 -- चंदौसी-संभल मार्ग स्थित कस्बा नरौली के पास बुधवार को टेंपो ने बाइक सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद बिजनौर निवासी आशीष कुमार चंदौसी कोतवाली में सिपाही है। वह बुधवार की सुबह वीआईपी ड्यूटी के लिए एचोड़ा कंबोह जा रहे थे। जब वह नरोली चौकी से निकले तो सामने से आ रहे टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सिपाही को उपचार के लिए चंदौसी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...