हाथरस, अक्टूबर 8 -- कोतवाली मुरसान के गांव अमरपुर के पास टेंपो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। 40 वर्षीय तौफीक पुत्र रफीक और बबलू पुत्र साबुद्दीन बकरी खरीदने-बेचने का काम करते थे। मंगलवार दोपहर गांव बमनई से बाइक पर मुरसान स्थित अपने घर लौट रहे थे। गांव अमरपुर के पास एक टेम्पो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। साथी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में तौफीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मुरसान से एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से बबलू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ...