बांदा, मई 5 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी 45 वर्षीय लाल बाबू अपनी 20 वर्षीय भतीजी साधना को बाइक से लेकर अतर्रा जा रहे थे। अतर्रा-नरैनी मार्ग में पल्हरी मोड़ के पास पीछे से आए तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। वहीं, बदौसा थानाक्षेत्र के देवखेर निवासी 60 वर्षीय कुसमा को सड़क पार करते समय सवार टक्कर मारते हुए निकल गया। गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...