अमरोहा, सितम्बर 7 -- टेंपो की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में टेंपो नंबर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गाजरपुर उर्फ रसूलपुर गांवड़ी निवासी 40 वर्षीय समर सिंह शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर अमरोहा से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अमरोहा-मंडी धनौरा रोड स्थित गांव पंजू सराय में नीम के अड्डे के पास पहुंची कि तभी सामने से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही समर सिंह दूर जा गिरने से गंभीर घायल हो गए। हादसे में उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल समर सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया...