संभल, जुलाई 24 -- कोतवाली क्षेत्र के चन्दौसी-इस्लामनगर रोड पर बुधवार की दोपहर सामने से आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। जबकि बड़े भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा भर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के बेटे ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव वहीपुर निवासी ओमकार 42 पुत्र बहादुर सिंह अपने बड़े भाई बादाम सिंह के साथ बुधवार की दोपहर बाइक से चन्दौसी खाद लेने आ रहे थे। जब वह कोतवाली क्षेत्र के चन्दौसी इस्लामनगर सहारा अस्पताल के पास चन्दौसी की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ...