मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- ठाकुरद्वारा-अलीगंज मार्ग पर टेंपो और कार की टक्कर में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बुधवार दोपहर ठाकुरद्वारा-अलीगंज मार्ग पर पीलकपुर के पास टेंपो और कार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पीलकपुर गुमानी निवासी टेंपो चालक जितेंद्र 40 पुत्र शिव स्वरूप सिंह और टेंपो में बैठी सवारी उत्तराखंड के थाना कुंडा के स्योराजपुर निवासी पार्वती 42 पत्नी कल्लू सिंह , उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के पतरामपुर निवासी उर्मिला देवी 23 पत्नी राधेश्याम व पीलकपुर गुमानी निवासी रानी 32 पत्नी विनोद घायल हो गईं। सूचना का 108 एंबुलेंस पायलट मुकेश और ईएमटी रत्नेश ने घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करा...