भागलपुर, जुलाई 11 -- सुल्तानगंज-तारापुर सड़क मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के नोनसर मोड़ के समीप गुरुवार को बाइक और टेंपो की टक्कर में, टेंपो पर सवार सेवानिवृत शिक्षक की मौत हो गई। सेवानिवृत शिक्षक जय मंगल सिंह (75), ग्राम बजलपुर, थाना असरगंज, मुंगेर के रहने वाले थे। जबकि बाइक चालक मो. अलिउद्दीन (60), मिर्जापुर, सुल्तानगंज भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को घटनास्थल पर से ही इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। सुल्तानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। बाइक और टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक को तीन पुत्र एवं दो पुत्री है। बताया गया कि सेवानिवृत होने के बाद मृतक भक्ति में लीन रहने लगे। सुल्तानगंज में किराए के मकान में रहकर शिवचर्चा में लगे रहते थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी सेवानिवृत शिक्षक सुल्तानगंज से ...