मिर्जापुर, अगस्त 19 -- मिर्जापुर आटो ड्राइवर चालक सेवा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को डीएम पवन कुमार गंगवार को पत्रक सौंपकर टेंपो, ई रिक्शा पर क्यूआर कोड, वाहन मालिक का नाम व नंबर लिखवाने के मांग की है। सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है। अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति ने कहा कि केवल नगर क्षेत्र में तीन हजार से अधिक टेंपो व ई रिक्शा फर्जी तरीके से चल रहे हैं। जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। इससे घटनाएं भी रुकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...