रुडकी, जनवरी 29 -- तेज रफ्तार टेंपो ने स्कूटी सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जबकि देवर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घायल महिला को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनाई जा रही है। रुड़की कोतवाली क्षेत्र की मोहनपुरा निवासी प्रेमा अपने देवर हरीश उर्फ छोटू के साथ तीन दिन पूर्व स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। परिवार के मुताबिक आईआईटी में प्रेमा एक प्रोफेसर के घर पर काम करती है। सुबह आठ बजे के आसपास तेज रफ्तार टेंपो ने स्कूटी सवार प्रेमा और हरीश उर्फ छोटू को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद प्रेमा को कई मीटर घसीटते हुई टेंपो आगे तक ले गया था। जिसमें प्रेमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद देवर भाभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा गया था। जहां डॉक...