अमरोहा, जून 6 -- टेंपों की टक्कर से दो छात्राएं घायल हो गईं। सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक छात्रा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव झकड़ी निवासी नीतू व रितिका स्थानीय रमाबाई आंबेडकर डिग्री कालेज में बीए की छात्रा हैं। दोनों छात्राएं गुरुवार को प्रेक्टिकल के लिए कालेज आ रही थीं। इसी बीच उन्हें रेलवे ओवरब्रिज पर टेंपों ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्राएं घायल हो गईं। आरोपी चालक टेंपों लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल दोनों छात्राओं को सीएचसी में भर्ती कराया। रितिका की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...