हाजीपुर, सितम्बर 10 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर सोनपुर मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार टेंपो और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने टेंपों पर बैठा कर चारों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर के द्वारा चारों घायलों को इलाज किया गया। घायल की पहेचान मधुबनी जिला निवासी स्व.छकन यादव के 56 वर्षीय पुत्र राज किशोर, महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी संजीत कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी, 10 वर्षीय पुत्र आयुष राज, 8 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी बताया गया। घायल राजकिशोर ने सदर अस्पताल में बताया कि हम हाजीपुर से पटना जा रहे थे, इसी दौरान हादसे में घायल हो गया। हम पटना गोला रोड में रूम लेकर रहते हैं। वही इस संबंध में घायल रिंकू देवी...