रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- किच्छा, संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ई- रिक्शा, मैजिक व टेंपो चालकों की एक बैठक में रूट प्लान बनाने के साथ ही चालकों की कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। कोतवाल ने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को कोतवाली परिसर में कोतवाल प्रकाश सिंह ने ई-रिक्शा, मैजिक व टेंपो चालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चालकों को निर्धारित रूट पर चलने के साथ नियमानुसार सवारी भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार में अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा कर सवारियों से अभद्रता करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी ई- रिक्शा, टेंपो व मैजिक वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया तब उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ई-रिक्शा के ह...