मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तुर्की स्टेशन से खरीदी गई जेनरल टिकट की टेंपरिंग कर यात्री से बचने का मामला सामने आने के बाद सोनपुर मंडल ने इसकी रोकथाम के लिए रविवार से अभियान शुरू किया है। यह 15 दिनों तक चलेगा। इस विशेष अभियान के तहत सभी मुख्य टिकट जांचकर्ता, निरीक्षक व सीटीटीआई व कमर्शियल सुपरवाइजर, चीफ ट्रेवलिंग टिकट इंस्पेक्टर और कॉमर्शियल स्टॉफ गहन टिकट जांच टीम में शामिल रहेंगे। किसी प्रकार की संदिग्ध टिकट मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को देंगे। सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य टेंपर्ड, फर्जी एवं धोखाधड़ी वाली टिकटों का पता लगाना, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना तथा यात्रियों को केवल अधिकृत स्रोतों से टिकट खरीदने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सार...