रांची, अप्रैल 26 -- रांची। टेंडर हार्ट स्कूल में शनिवार को सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सितार वादक सुप्रतीक सेनगुप्ता व तबला वादक बिश्वजीत पाल ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को सुरमय कर दिया। दोनों कलाकारों की संगति ने श्रोताओं को एक आध्यात्मिक संगीत यात्रा का अनुपम अनुभव प्रदान किया। विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने कहा कि टेंडर हार्ट स्कूल केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना के संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के भीतर भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व और सम्मान की भावना विकसित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...