रांची, दिसम्बर 11 -- रांची। टेंडर हार्ट स्कूल में गुरुवार को एक अविस्मरणीय एवं अलौकिक संगीत उत्सव का आयोजन किया गया। स्पिक मैके के सहयोग से पद्मभूषण एवं ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पंडित हिमांशु महंत ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने बताया कि स्कूल के म्यूजिक क्लब के विद्यार्थियों को उस्तादों के साथ सुर साधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे. मोहंती, उप-प्राचार्या शिवांगी शुक्ला सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...