रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। टेंडर हार्ट स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। थीम 'पुस्तकें एवं साहित्य' थी। विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य और विभिन्न प्रस्तुतियों से पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना दिया। साहित्य की कालजयी कृतियों को मंच पर जीवंत किया। मुख्य अतिथि डॉ. भूपेश कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के महत्व के बारे में बताया। वहीं, मृणाल पाठक ने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...