रांची, दिसम्बर 22 -- रांची। टेंडर हार्ट स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र रौनक राज महतो का चयन एशियन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा और विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह सफलता स्कूल और राज्य के लिए गर्व की बात है। रौनक ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और परिश्रम के बल पर यह स्थान प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...