रांची, जुलाई 12 -- रांची। टेंडर हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने आयकर विभाग द्वारा आयोजित टैक्सपेयर्स हब कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पुरस्कार जीते। छात्रों ने पेंटिंग, निबंध लेखन और क्विज में क्रमशः द्वितीय, प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके गुरुओं और अभिभावकों को जाता है। प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहंती, उप प्राचार्या शिवांगी शुक्ला ने भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...