लखनऊ, जुलाई 5 -- कलंक कथा -निर्माण कंपनी को टेंडर जारी कर दिया तो दर्ज कराया गया मुकदमा -तीन महीने पहले एफआईआर, अब तक ब्लैक लिस्टेड घोषित नहीं किया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में टेंडर हथियाने के लिए कंपनियां फर्जीवाड़ा कर रही हैं। फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर टेंडर हथियाने का मामला सामने आया। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। केजीएमयू के निर्माण विभाग द्वारा 15 मार्च 2024 को टेंडर निकाला गया था। इसके तहत भवनों की मरम्मत आदि का काम था। गोरखपुर स्थित रामपुर नयागांव गोरखनाथ की फर्म मेसर्स ने टेंडर हासिल किया। फर्म ने देवरिया लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खंड की तरफ से जारी अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन में लगाया था। सात अक्तूबर 2022 को यह प्रमाण पत्र जारी किया गया था। केजीएमयू को फर्म के ...