मऊ, फरवरी 22 -- मधुबन। कस्बा स्थित रोडवेज भवन का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। उधर कार्यदाई संस्था ने पुराने भवन और चहारदीवारी को तोड़ने और मलवा निस्तारण का कार्य टेंडर प्रकाशित होने से पूर्व ही कर दिया। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कार्यदाई संस्था पर अनियमितता का आरोप लगाया है। साथ ही उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग की है। गौरतलब है कि पुराने रोडवेज परिसर और चहारदीवारी को तोड़ कर मलवा हटाने के लिए 10 फरवरी को परिवहन विभाग की ओर से निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसमें निर्धारित तिथि 27 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में निविदा प्रपत्र का शुल्क अदा कर लिफाफा बंद टेंडर डालने का अनुरोध किया गया है। जो 28 फरवरी 2025 को 3.30 बजे टेंडर भरने वाले या इनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोला जाना सुनिश्चित है। बावजूद इसके...