रांची, मार्च 3 -- रातू, प्रतिनिधि। बूढ़ाटंगरा टेंडर स्थित शिव मंदिर सह महावीर मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस पर सोमवार को मंदिर को सजाया गया। इस दौरान मुख्य पुजारी द्वारा भगवान शिव और बजरंगबली की पूजा के बाद रुद्राभिषेक और शाम में महाभंडारा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व यज्ञ कुंड में मुख्य पुरोहित सुशील पाठक, लाल मोहन उपाध्याय द्वारा पूजा में शामिल महिलाओं से हवन और आरती कराई गई। महाभंडारा में टेंडर, तिलता, ललितग्राम, गोविंद नगर, संजय नगर, काठीट़ांड़ सहित अन्य गांव के सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। मौके पर शैलेश कुमार सिंह, अमित दयाल, रवि सिंह, बिजेन्द्र सिंह, कृष्णा यादव, मनीष चंद्रा, मनोज दयाल सिंह, मुकेश कुमार, संतोष सिंह और धीरज ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...