रुद्रपुर, फरवरी 5 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री महावि‌द्यालय में निकाले जाने वाले टेंडर में पारदर्शिता बनाए रखने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र संद्य से जुड़े छात्रों ने प्रधानाचार्य आरके उभान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने अरोप लगाते हुए कहा कि महावि‌द्यालय के विकास निर्माण समिति और टेंडर समिति की ओर से समय-समय पर टेंडर निकाली जाती है। लेकिन इसकी कोई पूर्व सूचना छात्र संघ के पदाधिकारियों या महावि‌द्यालय के नोटिस बोर्ड पर नहीं लगाई जाती है। जिससे छात्र संघ पदाधिकारी के साथ छात्रों में व्यापक रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...