भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में टेंडर आवंटन में असमानता को लेकर पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को 15 पार्षदों ने एकजुट होकर इस मुद्दे पर बैठक कर तय किया कि वे मेयर और नगर आयुक्त से मिलकर कम बजट वाले वार्डों में तत्काल अतिरिक्त योजनाओं का टेंडर जारी करने की मांग करेंगे। पार्षदों का आरोप है कि महापौर द्वारा मनमाने तरीके से कुछ चुनिंदा वार्डों को अधिक राशि आवंटित की जा रही है, जबकि अन्य वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पार्षदों का कहना है कि मेयर यह कहकर अपना बचाव कर रही हैं कि उन्होंने जनता के आवेदनों के आधार पर योजनाएं दी हैं, लेकिन पार्षदों ने मांग की कि ऐसे आवेदनों की जानकारी उन्हें भी दी जाए। पार्षदों ने कहा कि यदि यह स्थिति नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन करेंगे। इस मुद्दे को लेकर पार्षद...