गिरडीह, अगस्त 15 -- जमुआ, प्रतिनिधि। गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव से संवेदक संघ के सदस्यों ने मुलाकात कर निविदा कार्य में पारदर्शिता लाने, आचरण प्रमाण पत्र की वैधता एक वर्ष करने, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा निविदा कार्य में मनमानी रवैया बरतने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उनसे बातचीत की और उन्हें मांग पत्र सौंपा l संवेदकों ने कहा कि पथ प्रमंडल गिरिडीह के सहायक अभियंता के द्वारा हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और वे 4 वर्षों से लगातार अपने ही जिले में एक ही पद पर कार्यरत हैं। वे एक दो संवेदकों को ही सारा कार्य मैनेज करके देने का हमेशा प्रयास करते हैं l इसके खिलाफ संवेदकों ने पथ प्रमंडल विभाग में जमकर बवाल काटा और उसके बाद थाना को आवेदन भी दिया l उसके बाद उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखी। जिस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते...