लातेहार, अक्टूबर 10 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि । बरवाडीह- लंका- मंगरा के सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को टेंडर मिले कई दिन गुजर गए हैं, लेकिन अब तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ नही हो सका है। ग्रामीणों को जर्जर सड़क से आना- जाना करना पड़ रहा है। सरकार ने ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखकर जिस तरह सड़क निर्माण के लिए टेंडर देने में सक्रियता दिखाई, उसके निर्माण में उतना ही विलम्ब किया जा रहा है। ग्रामीण सड़क निर्माण शुरू होने के इंतजार में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...