बगहा, दिसम्बर 6 -- नरकटियागंज, हिसं। बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी( भाप्रसे) ने शुक्रवार की शाम में नगर परिषद नरकटियागंज के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण द्वारा श्री तिवारी को नरकटियागंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री तिवारी ने बताया कि नगर परिषद के नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। शहरी नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो,इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा गड़बड़ी करने वाले जिम्मेवारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री तिवारी ...