लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर संवाददाता। शहर में दशहरा मेले को लेकर चल रहा टेंडर विवाद और गहराता जा रहा है। रविवार को नगर पालिका के सभी सभासदों ने एकजुट होकर प्रेस वार्ता की और स्पष्ट किया कि बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पारित निर्णय को दरकिनार कर टेंडर प्रक्रिया लागू करना न सिर्फ दुकानदारों का शोषण है बल्कि शहर की आम जनता के साथ नाइंसाफी भी है। सभासदों ने नगर पालिका ईओ और प्रशासन पर दबाव बनाकर टेंडर प्रक्रिया थोपने का आरोप लगाया और कहा कि मेले में दुकानों का आवंटन पारंपरिक प्रक्रिया से ही कराया जाएगा। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता सभासद कुमुदेश शंकर शुक्ला ने की उन्होंने कहा कि दुकानदारों के हित की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम मिलकर प्रशासन से पारंपरिक प्रक्रिया से मेला कराने की मांग करेंगे और हर स्तर पर संघर्ष को आ...