चम्पावत, मार्च 6 -- टेंडर प्रक्रिया में सहमति बनने पर जन प्रतिनिधियों ने धरन स्थगित कर दिया। आंदोलनकारी ओपन टेंडर करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। प्रधान प्रशासक व ठेकेदार भुवन चौबे और अमित सिंह ने ब्लॉक कार्यालय में स्वीकृत कार्यों के टेंडर न कर बांड बना कर बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उनका कहना था कि टेंडर लगाने में देरी होने से विकास कार्यों में असर पड़ रहा है। उन्होंने जल्द विकास कार्यों के टेंडर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की मांग की। बीडीओ अशोक अधिकारी ने टेंडर प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया। बीडीओ के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया। यहां चिराग फर्त्याल, सचिन जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...