बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में दो महीने में दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया को लेकर मामले ने तूल पकड़ा और शासन तक मामला गया। इसके बाद डीएम के स्तर से गंभीरता दिखाई गई और बड़ी कार्रवाई कर दी गई। जिसमें वित्त लेखा अधिकारी को हटा दिया गया है मंगलवार को नये वित्त लेखा अधिकारी मुनीश श्रीवास्तव ने सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा से कार्यालय में जाकर मुलाकात की है। स्वास्थ्य विभाग में वित्त लेखा का कार्य डीएम के स्तर से अब मुनीश श्रीवास्तव को दे दिया गया है। बीते दिनों वित्त लेखा अधिकारी जयनितकांत को हटा दिया गया है। जबकि लंबे समय से जयनितकांत तैनात थे और वह वित्त लेखा अधिकारी भी हैं। मगर मुनीश श्रीवास्तव को चार्ज देने के बाद कुछ लोगों ने सवाल भी उठा दिये हैं कि वह वित्त लेखा अधिकारी नहीं हैं वह सीनियर सहायक वित्त लेखा अधिकारी ...