इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। बिजली विभाग की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर दो संविदा कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैनात इन दोनों संविदा कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। इससे पहले इस मामले में अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड और तीन कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी केमामले में प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार को 17 टेंडरों की जांच आख्या मिली थीं। इसके बाद उन्होंने जांच टीम गठित की थी। जांच में टेंडर प्रक्रिया में लापरवाही व अनियमितता बरते जाने जैसे तथ्य सामने आए थे। तब 20 सितंबर को तत्कालीन अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ को निलंबित किया था। बाद में अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैनात तत्कालीन लेखाकार खुर्शीद स्माइल, सहायक लेखाकार आशीष कुमार व कार्यकारी सहायक प्रीति त्...