हरिद्वार, फरवरी 18 -- बहादराबाद। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने भाजपा नेता अमित राज चौहान की शिकायत पर विकासखंड कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की। विकासखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होना था। इसके लिए कार्य योजना बनाई गई थी। आरोप है कि अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती। सीडीओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के आदेश बीडीो मानस मित्तल को दे दिए गए हैं। जो भी इस मामले में लिप्त पाए जाएंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...