भागलपुर, जुलाई 23 -- प्रखंड क्षेत्र के सरधो पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग में टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भवन निर्माण शुरू होगा। विद्यालय के लिए पंचायत स्तर पर लगभग 44 डिसमिल जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। मध्य विद्यालय सरधो में नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष 2020 में की गई थी। भवन के अभाव में उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन मध्य विद्यालय सरधो के भवन में ही किया जा रहा है, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया था। मध्य विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है, जहां छात्र-छात्राएं पढ़ने को मजबूर हैं। इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का भी संचालन होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि भवन निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है,...