बागपत, फरवरी 18 -- एनएचएआई द्वारा बड़ागांव टोल का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक बार फिर बड़ागांव टोल का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल के दौरान वाहनों की गिनती से लेकर हादसों के अंदेशों तक का विशलेषण किया जाएगा। इसके बाद टोल के टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों के आदेश पर टोल कर्मियों ने वाहनों की गिनती के साथ ही रॉंग साइड दौड़ने वाले वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2021-2022 में बड़ागांव टोल का निर्माण शुरू हुआ था। जिसके लिए एनएचएआई ने 66 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी। करीब छह माह पहले टोल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण उसे वाहनों के लिए नहीं खोला गया था। एनएचएआई ने टोल गेट बड़े-बड़े पत्थरों के जरिए अवरुद्ध किया हुआ था। पिछले दिनों सांसद की मांग पर त्रिलोक ...