बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग में 15वें वित्त के बजट से सर्जीकल उपकरण आदि सामान खरीदने के लिए मोटा बजट दिया गया। इस बजट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से खेल कर दिया। ठेकेदार को एक बड़े अधिकारी का करीबी बताकर आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टेंडर किया और टेंडर के तीन दिन के अंदर सप्लाई, भुगतान सबकुछ हो गया है। यह सब करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताएं कर दीं। इसका मौका पाकर सबूतों सहित लखनऊ के ठेकेदार ने गोंडा के एक जनप्रतिनिधि के पैड पर शिकायत शासन में कर दी। शासन से आदेश आया तो टीम ने कमेटी बनाकर जांच शुरू करा दी है। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएसडी स्टोर पहुंचकर कमेटी ने जांच शुरू कर दी। डीएम अवनीश कुमार राय ने शासन के आदेश के बाद घपले के मामले की जांच को तीन सदस्य कमेटी...