संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पॉवर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि निजीकरण के टेंडर प्रकाशित हुआ तो विरोध में तो बिजली कर्मी सामूहिक जेल भरो आंदोलन करेंगे। विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि बिहार चुनाव संपन्न हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का टेंडर निकालने की जल्दी में है। घाटे के गलत आंकड़े देकर निजीकरण के लिए आरएफपी डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। मुख्य सचिव से इसे मंजूरी न देने की अपील की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि निजीकरण का टेंडर निकला तो प्रदेश के समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी ,जूनियर इंजीनियर और अभियंता इसके विरोध में सामूहिक ज...