पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डीसी समीरा एस ने मंगलवार को जिले के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर टेंडर प्रक्रिया पूरा हो चुके योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। विभिन योजनाओं, परियोजनाओं व कार्यक्रम की करते हुए उपायुक्त ने पाया कि विभिन्न विभागों में निविदा का कार्य पूर्ण होने के बाद भी संबंधित योजना पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उपायुक्त ने तकनीकी पदाधिकारी को संवेदक के साथ बेहतर समन्वय बनाने व योजनाओं को तत्काल प्रारंभ करने में बेवजह देरी न हो इसे सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में कुछ विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा परीक्षा ड्यूटी के कारण मीटिंग में अनुपस्थित रहने और उनकी जगह बैठक में पहुंचे सहायक अभियंता को योजनाओं से संबंधित जानकारी नहीं दे सके। इसके कारण समीक्षा में परेशानी होने पर उपायुक्त...