मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में पहली बार नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू होने जा रही है। जलकल विभाग ने परियोजना का टेंडर पूरा कर लिया है। जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू होगा। 2.80 करोड़ रुपये की लागत से 20 हजार मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस योजना से हरथला, प्रेमनगर, मऊ, लाकड़ी-फाजलपुर, मैनाठेर, ट्रांसपोर्ट नगर और पंडित नगला क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि जलापूर्ति से न केवल उद्योगों को बल्कि आसपास के परिवारों को भी शुद्ध पेयजल मिलेगा। जलापूर्ति शुरू करने के बाद यहां वाटर टैक्स भी वसूला जाएगा जिससे निगम की आय भी बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...