बुलंदशहर, फरवरी 1 -- पावर कॉरपोरेशन में इन दिनों नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अब टेंडर न देने नाराज एक ठेकेदार पर कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी से अभद्रता करने का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने दुपट्टा पकड़कर खींचते हुए नीचे गिरा दिया। पूरे मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस को तहरीर देकर महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि एक युवक खुद को ठेकेदार बताते हुए आए दिन कार्यालय में आता रहता है। आरोप है कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहीं थी, इसी दौरान आरोपी अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और अभद्रता करने लगा। जब विरोध किया तो उनका दुपट्टा पकड़कर खींच दिया। जिससे वह नीचे गिर गईं और उन्हें चोट आईं। आवाज सुनते ही कर्मचारी-अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपियों को कार्या...