वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली के प्रस्तावित निजीकरण की दिशा में कारपोरेशन ने कदम बढ़ाया तो तीखी प्रतिक्रिया होगी। निजीकरण का टेंडर होते ही देशभर के 27 लाख बिजलीकर्मी एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे। यह चेतावनी सोमवार को बिजलीकर्मियों की निजीकरण के विरोध में हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने दी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शनकर सभा की। इस दौरान तय किया कि मंगलवार से अलग-अलग क्षेत्रों में जनजागरण सभा की जाएगी। शुरुआत दोपहर बाद 3 बजे पन्नालाल पार्क उपकेंद्र से होगी। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं व्यापार संगठन के पदाधिकारियों भी होंगे। वक्ताओ ने कहा कि वर्तमान में चर्चा का विषय है कि बिजली के फाल्ट समय से ...