भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के कॉलेजों, पीजी विभागों सहित अन्य विवि के अधीन क्षेत्रों में आम बगीचों का टेंडर करने में विवि का इस्टेट विभाग पूरी तरह फेल साबित हुआ। यही वजह है कि विवि को इस साल लाखों के राजस्व का नुकसान होगा। टेंडर नहीं होने के कारण अब अलग ही खेल शुरू हो गया है। जहां-जहां आम के बगीचे हैं, वहां लोग मनमाने तरीके से निगरानी करते हुए आम तुड़वा रहे हैं। विवि प्रशासन उसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इसे गंभीरता से लिया है। बुधवार को कुलपति ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें टेंडर नहीं होने की चर्चा हुई, साथ ही कारणों को देखा गया। इसके बाद निर्णय हुआ कि पीजी विभाग और कॉलेज सहित विवि के ...