गोपालगंज, मई 18 -- मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्र के पुराने नालों की करायी जा रही उड़ाही नए नाले नहीं बनने से कई वार्डों में बरसात में फिर होगी जलजमाव से परेशानी 80 फीसदी पुराने नालों की सफाई पूरी, जल्द होगा दवा का छिड़काव 67 नालों की नगर परिषद की ओर से करायी जा रही है उड़ाही बरौली, एक संवाददाता। मानसून की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिप,नगर क्षेत्र में प्रस्तावित 70 से अधिक नए नालों का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। महीनों से टेंडर प्रक्रिया अधूरी होने के कारण कार्य शुरू नहीं होने की बात कही जा रही है। ऐसे में कई वार्डों के लोगों को इस बार भी जलजमाव का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञात हो कि सिसई पेट्रोल पंप से लेकर महादलित बस्ती तक सड़क पर भारी जलजमाव की समस्या रहती है। फत्तेपुर में तो बारिश का पानी घरों में घुस जाता है। थाना चौक से दुबेटोल...