मेरठ, मई 30 -- लोहिया नगर निवासी एक स्क्रैप कारोबारी से टेंडर दिलाने के बहाने कुछ लोगों ने 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। मामला खुला तो आरोपियों ने कुछ रकम वापस लौटा दी। अब शेष रकम मांगने पर स्क्रैप कारोबारी को धमकी मिल रही है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। व्यापारी नेता जीतू नागपाल के नेतृत्व में पुलिस आफिस पहुंचे जामिया रेसीडेंसी निवासी अफरोज खान उर्फ मोनू ने बताया कि हापुड़ के ग्राम मुदाफरार निवासी राजकुमार उर्फ नीलू से उसकी पुरानी जान पहचान है। कुछ समय पहले राजकुमार ने उसे बताया कि मेरठ में एक अस्पताल के ब्लॉक हटाने का टेंडर छूटा है। अगर वह चाहे तो टेंडर दिला सकता है। यह टेंडर नई दिल्ली की एक कंपनी को मिला है, जिसका संचालन छत्रपाल सिंह और पोप सिंह कर रहे हैं। अफरोज खान का कहना है कि उसने राजकुमार की बात पर भरोसा क...