लखनऊ, अप्रैल 26 -- स्पेशल टास्ट फोर्स ने शनिवार को गोमतीनगर से एक ठग को गिरफ्तार किया। आरोपित ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 140 करोड़ का टेंडर दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से चार करोड़ रुपये ऐंठे थे। इंटर पास आरोपित ठगी की वारदात में महाराष्ट्र के ठाणे से भी जेल जा चुका है। एएसपी एटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली पूर्वी कैलाश निवासी अरविंद चौहान उर्फ सागर खंडेलवाल उर्फ नजाहिर हुसैन को गोमतीनगर पुलिस ने मार्डन स्कूल के पास से पकड़ा। उससे अरविंद चौहान और सागर खंडेलवाल के नाम से आधार कार्ड, बैंक ड्राफ्ट, नजाहिर हुसैन के नाम से बना निर्वाचन पहचान पत्र, दो मोबाइल फोन, एफसीआई टेंडर के संबंध में तैनात किए गए जाली लेटर मिले हैं। एएसपी के मुताबिक विरामखंड निवासी सैय्यद रफत मुईन ने एफसीआई से 140 करोड़ रुपये का टेंडर दिलाने का द...