देहरादून, मार्च 10 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और इसके गैंग के खिलाफ टेंडर दिलाने के झांसे में ठगी को लेकर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। दिल्ली के कारोबारी से दो टेंडर दिलाने का झांसा दे 70 लाख रुपये की ठगी में केस दर्ज किया गया है। यह गैंग कई राज्यों के कारोबारियों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी शामिल है। माणिक खुल्लर निवासी जोर बाग, नई दिल्ली की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि उनका परिचित आशु मोरे दिल्ली यातायात पुलिस में एएसआई (ड्राइवर) के रूप में तैनात है। उसने अंजेलिना मोरे, शिवम वत्स, सौरभ वत्स, नंदिनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय के साथ मिलकर उसे सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया। आरोपी सौरभ...