मिर्जापुर, जून 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का सोमवार को भी नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान हुई सभा में संघर्ष समिति के वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण का टेंडर होते ही पूरे देश के 27 लाख बिजली कर्मी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। यही नहीं दो जुलाई को उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों के समर्थन में देश के सभी जनपदों में व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा। साथ ही 09 जुलाई को देश के बिजली कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे । संघर्ष समिति के संयोजक नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी की सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया क...